भागलपुर, नवम्बर 5 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी रहे आशीष आनंद ने बुधवार को एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।यह घोषणा तारापुर स्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की गई। इस अवसर पर आशीष आनंद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने अल्प समय में क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्राट चौधरी की सराहना किया जाना तारापुर के लिए गौरव की बात है।आशीष आनंद ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और जनता में उनके प्रति भारी समर्थन देखा जा रहा है। इन्हीं कारण...