भागलपुर, जून 15 -- असरगंज। थाना क्षेत्र के मकबा गांव में बंद घर से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण एवं नकद रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को लेकर मकबा गांव निवासी स्वर्गीय युगल किशोर के पुत्र डॉक्टर राजीव कुमार ने असरगंज थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में कहा है कि बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में वर्षों से रांची रहते हैं। मां मकवा स्थित पैतृक निवास पर रहती है। 2 महीने पूर्व मां की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए हमारे साथ रांची रह रही थी। 2 दिन पूर्व हमारे पड़ोसी ने सूचना दिया कि घर के सभी दरवाजा का कुंडी खुला हुआ है और अलमीरा खुला हुआ है। खबर मिलते ही मकवा पहुंचा घर के कमरे में समान आसपास बिखरा हुआ था और गोदरेज में रखा हुआ 2लाख नकद और मां का लगभग 9 लाख रुपए मूल्य का जेवरात गा...