अररिया, अप्रैल 22 -- मुंगेर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियार चक सिलहा में सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रॉपर्टी डीलर 35 वर्षीय रवीश कुमार उर्फ रावो पासवान की गोली मारकर हत्या अपराधी ने कर दी। बताया जाता है कि मनिहार चेक स्थित भाजपा नेता के घर में कई लोग शराब की पार्टी मनाने के बाद सभी लोग घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। तभी बाइक पर चढ़ने के दौरान रवीश पर पीछे से छोटू मंडल ने गोली चला दी। छोटू मंडल और रवीश के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...