अररिया, सितम्बर 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता मंगलवार को प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडो पैक्स गोदाम में पतंजलि आरोग्य केंद्र की ओर से पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भारत स्वाभिमान के महामंत्री दीपक सिंह के संयोजन एवं विजय राय के कुशल संचालन में योग शिक्षक के रूप में संकट मोचन सिंह ने योग साधकों को योगाभ्यास कराया। शिविर में योग के विविध आसनों और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े अभ्यास के साथ इसके शारीरिक प्रभाव पर होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक दिनचर्या में योग और प्राकृतिक चिकित्सा को शामिल करने की सलाह दी गई ताकि वे स्वस्थ और निरोग जीवन व्यतीत कर सकें। योग शिक्षक ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीर...