सुपौल, जुलाई 22 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को एएनएम स्कूल पूरबसराय के दर्जनों पीएमआई छात्र वहां के व्यवस्था से नाराज होकर डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस संबंध में उन्होंने कहा सीनियर पीएमआई छात्र से प्रैक्टिकल एग्जाम पास कराने के नाम पर पैसे की मांग करने की बात कही। नहीं दिए जाने पर 16 छात्र को फेल कर दिया,जूनियर छात्र पर भी इसका दबाव बनाकर चुप रहने का प्रयास कराया गया। लेकिन सैकड़ो पीएमआई छात्र आज डीएम कार्यालय पहुंचकर प्राचार्य और प्रभारी के खिलाफ उनके कार्यालय में आवेदन सोपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...