भागलपुर, मई 7 -- मुंगेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुंगेर में जश्न का माहौल है। विजय चौक पर मुंगेर सेवा मंच की ओर से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगे लहराये एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनायी। इस दौरान लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। साथ ही हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मुंगेर सेवा मंच के संजय कुमार बब्लू ने कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस मौके पर रविशंकर पांडेय, प्रेम वर्मा, सनत कुमार, गौतम गोविंदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...