भागलपुर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, नगर संवाददाता । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के तीनों विधानसभा 165 मुंगेर विधानसभा 166 जमालपुर विधानसभा और 164 तारापुर विधानसभा अंतर्गत परचायजिंग ऑफिसर और पोलिंग ऑफीसर वन का बैद्यनाथ प्लस टू विद्यालय प्रशिक्षण स्थल पर सात दिवसीय मॉक पोल प्रशिक्षण जारी है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बैजनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशिक्षण प्रभारी नवीन कुमार ने कहा, यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से 6 अक्टूबर से आयोजन होनी थी। लेकिन त्यौहार के कारण एक दिन विलंब 7 से 13 अक्टूबर तक प्रथम प्रशिक्षण के तहत ईवीएम मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का कार्य उपस्थित मतदान कर्मियों को दिया जा रहा है। इसके उपरांत द्वितीय प्रशिक्षण भी की घोषणा भी जल्दी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...