भागलपुर, दिसम्बर 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय टू अंतर्गत प्रखंड के कौड़िया पंचायत के सोनमनीचक में निःशुल्क पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के वार्ड सदस्य कविता देवी ने फ़ीता काटकर किया। शिविर में पशु बांझपन निवारण को लेकर निःशुल्क परामर्श और सुझाव के साथ शिविर में कई आवश्यक जानकारी पशुपालक को दिया गया। पशुपालको ने शिविर में अपने अपने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कराया। शिविर में कुल 55 पशुपालकों के पशुओं के बांझपन तथा सामान्य चिकित्सा किया गया। इस मौके पर हवेली खड़गपुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. संतोष प्रसाद सिंह , डॉ. मो. अली वफा, डॉ. नरसिंह पंडित आदि सहित पशु चिकित्सक, कर्मचारी और पशुपालक एवं अन्...