भागलपुर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। बुधवार संविधान दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर से जिलाधीकारी ने नशां मुक्ति जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न ईलाकों के लिए रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डीएम ने अपने संबोधन में कहा निश्चित रूप से नशा से दूर रहने वाले परिवार में आए दिन काफी संमृद्धि देखने को मिली है। इसी को देखते हुए समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों और मेरे द्वारा नशां मुक्ति जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...