लखीसराय, जून 19 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह निमियाटांड़ गांव में गुरुवार को एक महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान निमियाटांड़ निवासी मन्नू मंडल की पत्नी इंदू देवी (40) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह अपने तीन छोटे बच्चों के साथ घर में अकेले रहती थी, जबकि उसका पति चेन्नई में मजदूरी का काम करता है। सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल पड़ा। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदू देवी किसी कार्यवश कुएं के पास गई थीं, तभी पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इस दर्दनाक हादसे से गांव ...