अररिया, अप्रैल 29 -- तारापुर। निज संवाददाता बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर, माधोडीह परिसर से लक्ष्मी-नारायण व गणेश प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर समिति के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में क्षेत्र की 108 महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं पवित्र कलश लेकर शामिल हुईं।शोभा यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ हुई, जिसमें श्रद्धालु महिलाओं और कन्याओं ने सिर पर पवित्र गंगा जल से भरे कलश धारण कर ऊं नमः शिवाय, 'हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग होते हुए माधोडीह गांव के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची।पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ और ग्रामीणों की सहभागिता ने इस आयोजन को भव्य बना दिया। आयोजन क...