भागलपुर, मार्च 20 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में दूसरे दीक्षांत समारोह की सफल आयोजन के लिए लगातार बैठकें की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को स्कूल सचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर कार्यालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अनुरूप मंच संचालन के मुद्दे पर बैठक किया गया। बैठक में कुल सचिव अतिरिक्त डीएसडब्ल्यू प्रो बीसी पांडेय, प्रो मृत्युंजय कुमार मिश्रा, प्रोफेसर विद्या चौधरी एवं प्रो कंचन गुप्ता शामिल हुए। बैठक में मंच का संचालन कैसे किया जाए और कब किया जाए इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...