अररिया, मार्च 18 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के आयोजन की उल्टी गिनती गिनती शुरू हो चुकी है। सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय के सारे अधिकारी एवं कर्मचारी जोर-शोर से लगे हुए हैं। ऐसे में मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद एवं एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय पहुंचे और समारोह को लेकर अब तक की तैयारी का जायजा लिया तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर के साथ विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने समारोह स्थल का मुआयना किया और कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को जाना-समझा। उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार से भी मुलाकात किया। मौके पर विश्वविद...