भागलपुर, फरवरी 27 -- तारापुर। तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर पटुकी यादव की 42 वर्षीय पत्नी बेबी देवी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । जख्मी हुई महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया। जहां ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। इधर घटना की जानकारी पर तारापुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर पहुंचकर पीडिता के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी एकत्र कर रही है। साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...