भागलपुर, दिसम्बर 7 -- तारापुर। लखनपुर में बीते शनिवार वन विभाग की टीम द्वारा एक अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर की गई कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र के गैर-निबंधित आरा मिल संचालकों में भय की लहर दौड़ा दी है। वर्षों से चोरी-छिपे चल रहे ऐसे मिलों को लेकर विभाग की यह सख्त पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अब जंगल व पेड़ों की अवैध कटाई पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार तारापुर क्षेत्र में निबंधित आरा मिलों की तुलना में कई गुना अधिक मिल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। आरोप है कि कुछ जगहों पर इन मिलों को स्थानीय प्रभावशाली लोगों और कुछ पदाधिकारियों की शह पर चलाया जा रहा था। लखनपुर में पकड़ी गई अवैध मिल का संचालन विभाग के रिकॉर्ड में भले कुछ महीनों पुराना बताया जा रहा हो, पर ग्रामीणों का कहना है कि यह ...