भागलपुर, जनवरी 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई, मुंगेर द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित लगभग 5 माह के एक बालक को बुधवार को डीएम मुंगेर, निखिल धनराज द्वारा पश्चिमी चम्पारण के एक दम्पति को वैधानिक प्रक्रिया के तहत दत्तक ग्रहण में सौंपा गया। यह दत्तक ग्रहण किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 (संशोधित 2021) एवं दत्तक ग्रहण विनियम, 2022 के प्रावधानों के अनुरूप किया गया। उपस्थित रहे वरीय पदाधिकारी: इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी, समन्वयक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बच्चे की शिक्षा और परवरिश पर दिया गया जोर: डीएम ने दत्तक माता-पिता को शुभकामनाएं द...