भागलपुर, दिसम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर। शुक्रवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में देश के वीर बाल शहीदों के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को स्मरण कर उनके अविस्मरणीय योगदान को नमन किया और गुरु गोविंद सिंह के साहसी पुत्रों के बलिदान से अवगत कराते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, साहस और देशभक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विद्यार्थियों ने वीर बाल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, दिलीप कुमार, सुधा ब्यू...