भागलपुर, जून 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद, हवेली खड़गपुर में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि जिले के निवासी छात्र-छात्राएं जो कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं। वे 29 जुलाई 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी को जिले का निवासी होने के साथ जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 तथा कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत (सत्र 2025-26) का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodya.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...