भागलपुर, जनवरी 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रमनकाबाद की ओर से प्रखंड के मध्य विद्यालय तेघड़ा में ड्राइंग-पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। गतिनिर्धारक गतिविधि के रूप में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, संतुलित जीवन का आधार एवं सड़क सुरक्षा विषयों पर विद्यालय की कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थियों ने पोस्टर रचना तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम के समन्वयक केसी कुमार एवं वरिष्ठ हिंदी शिक्षक एसके नीरज, मनीष कुमार और जेएनवी की आठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस मौके पर नवोदय विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को लेखन और चित्रांकन सामग्री कलर बाक्स, स्केच पेंसिल, क...