भागलपुर, जून 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं किसानों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से एफपीओ(किसान उत्पादक संघ) खोलने के लिए जिले के तीन पंचयातों का चयन कर पंजीकृत किया गया है। तीन चयनित पंचायतों में संग्रामपुर प्रखंड का नवगांई, टेटियाबंबर प्रखंड का टेटिया एवं बरियारपुर का बिंदा दियारा पंचायत है। प्रत्येक एफपीओ को कम से कम 300 सदस्य बनाने हैं। सहकारिता विभाग ने सदस्यों की संख्या पूरा करने वाले पैक्सों में एफपीओ गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एफपीओ से जुड़कर किसान बनेंगे आत्मनिर्भर: एफपीओ का उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों का सशिक्तकरण करना है। छोटे एवं सीमांत किसानों को बाजार तक पहंुचने एवं वित्तीय सहायता प्राप्त करने में कठिनाई होती है। एफपीओ के गठन से यह समस्या दूर होगी। एफपीओ के माध्यम से किस...