भागलपुर, जून 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नशा मुक्ति दिवस पर लोगों को सामूहिक संकल्प दिलाया गया। जिसमें लोगों को नशा मुक्ति का संदेश के साथ इस अभिशाप से मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी के संयोजन और नेतृत्व में मौजूद सदस्य और लोगों ने नशा मुक्ति दिवस पर नशा नहीं करने और अन्य लोगों को नशा नहीं करने की नसीहत का संदेश दिया। पैनल अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी ने कहा कि नशा का बढ़ता प्रभाव युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। विभिन्न प्रकार की नशा से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। ऐसे में समाज को नशा मुक्त बनाने के दिशा में हम सबों को सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। इस मौके पर पीएलभी सुनीता देवी, आयुष कुमार, आनंदी चौधरी, पुष्पांजलि कुम...