भागलपुर, सितम्बर 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दौरान माता रानी के जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला विद्यार्थी प्रमुख गुनगुन सिंह एवं बजरंग दल के नगर सुरक्षा प्रमुख मेहुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखना है। लेकिन हाल के वर्षों में कई आयोजनों में रंगारंग और भव्य कार्यक्रमों के जुड़ जाने से अनावश्यक विवाद और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी को देखते हुए सभी आयोजन समितियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कार्यक्रमों के दौरान शांति और धार्मिक अनुशासन हर हाल में बनाए रखें। आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वालों की पहचान की व...