अररिया, जून 10 -- जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस के हत्थे एक बदमाश फिर से हथियार के साथ चढ़ गया है। पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश जगदीशपुर निवासी स्वर्गीय कारू पासवान का पुत्र आकाश कुमार है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर निवासी शिवम कुमार के घर में आपसी विवाद की के दौरान हथियार के साथ एक बदमाश पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस गश्ती टीम ने जगदीशपुर पहुंचकर घर को चारों ओर से घेर लिया। और मौके पर बदमाश आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है। वहीं घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। गश्ती टीम का नेतृत्व एसआई सत्तो पासवान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...