अररिया, नवम्बर 4 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार को लेकर मुख्यालय के लगभग गलियारों में प्रचार वाहन के साथ प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। इसका नजारा साफ-साफ बाजारों में दिख रहा है। मुख्य बाजार में एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक हर चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते लोगों को बाजार करने में एवं आवागमन करने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही जाम हटाने के लिए कोई भी सुरक्षा कर्मी या यातायात पुलिस बाजार में कहीं भी नजर नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...