भागलपुर, जून 26 -- तारापुर, निज संवाददाता। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित लोहरसारी गली में इन दिनों लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के चलते गली में जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़क किनारे बने घरों में गंदा पानी घुस जाने से मोहल्ले के निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण तो कराया गया, लेकिन जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं किया गया। परिणामस्वरूप मामूली बारिश में ही गली में पानी भर जाता है और घरों में गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। स्थिति इतनी नारकीय है कि लोग न तो अपने घर में स्वच्छ वातावरण में रह पा रहे हैं, न ही घर से बाहर सड़कों पर निकलना मुमकिन हो पा रहा है।मोहल्ले के निवासी कई बार नगर पंचायत से इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए अ...