भागलपुर, नवम्बर 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शीतकालीन घने कोहरे को लेकर रेल प्रशासन हाई अलर्ट है। ट्रेनों को ससमय परिचालन की चुनौतियों का सामना करने के लिए जहां मालदा मंडल की कई ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगायी जा रही है, वहीं दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता रेलखंडों पर घने कोहरे को देखते हुए सोमवार से फरवरी माह तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। वहीं कई ट्रेनों के फेरे भी घटाये जाएंगे। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के पीआरओ रसाराज मांझी ने दी है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन कोहरे के मौसम के दौरान संभावित घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में एहतियाती नियमन किया गया है। सर्दियों में प्राय: ह...