भागलपुर, अगस्त 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरादे पंचायत के कौशलपुर गांव मे विषैला सांप के डसने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कौशलपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद सिंह का 26 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपने घर में रखा गोइठा के ढेर से गोइठा निकाल रहा था। अचानक गोइठा के अंदर से एक विषैला सांप ने युवक को डस लिया। आनन फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से सांप के डसने से अचेत सूरज कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। वहीं मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। सूरज कुमार गांव में ही रहकर मजदूरी का क...