भागलपुर, जुलाई 10 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं का गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा।गंगा घाटों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे जिसमें स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की तैनाती शामिल थी। मुंगेर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर, गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, और सोझी घाट जैसे प्रमुख घाटों पर सुबह से ही लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद गरीबों को दान-पुण्य भी किया, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...