भागलपुर, सितम्बर 18 -- मुंगेर, नि प्र। गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट आने लगी है। जिस प्रकार से नदी का जलस्तर घट रहा था,उस प्रकार अगर जारी रहता तो दो से तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जाती। लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा नदी में बुधवार को सुबह 6:00 से10:00 बजे के बीच 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो गई। अब भी गंगा नदी वार्निंग लेवल सेऊपर बह रही है। वार को सुबह से दोपहर तक चार सेंटीमीटर की जल स्तर में कमी आई। दोपहर दो बजे गंगा नदी का जलस्तर 39.96 मीटर दर्ज किया गया। इस प्रकार गंगा नदी वार्निंग लेवल से 63 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...