भागलपुर, जून 5 -- मुंगेर। गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार को शहर के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक भीड़ उत्तरवाहिनी कष्टहरणी घाट पर रही। गंगा स्नान के बाद घाट स्थित गंगा मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान को लेकर शहर के बबुआ घाट, कष्टहरणी, सोझीघाट सहित अन्य घाटों पर लोग अहले सुबह से ही पहंुचने लगे। हर घाट पर स्नान के लिए आए लोगों की भारी भीड़ थी। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसदिन गंगा स्नान के विशेष महत्व को लेकर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...