भागलपुर, मई 29 -- मुंगेर। गुरुवार को लखीसराय जिला मेदनीचौंकी थाना अंर्तगत एक निजी घर में सेंटरिंग का कंस्ट्रक्शन कार्य करने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत इलाज के क्रम में मुंगेर सदर अस्पताल में हो गई। घटना के बाद अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में परिजन ने कहा, मृत युवक बेगूसराय जिला के सामोह थाना अंर्तगत सलाह बिंद टोली का निवासी है। वह मेदनीचौंकी में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। सुबह सेंटरिंग कार्य करने के दौरान मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर चुका है। मृतक अपने पिछे अपने बुढ़े मां-बाप और चार बच्चों के अलावे पत्नी को छोड़कर भरा-पूरा परिवार गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...