भागलपुर, जून 1 -- मुंगेर। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुंगेर जिला के वांछित नक्सली कैला कोड़ा पे० विलछन कोड़ा सा० पैसरा थाना लड़ैयाटांड जिला मुंगेर को लड़ैयाटांड थाना कांड संख्या 74 / 21 में आर्म्स एक्ट और यूएपी एक्ट में लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त नक्सली के विरूद्ध मुंगेर एवं लखीसराय जिला के विभिन्न थानों में रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित तीन (03) नक्सल कांड दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...