भागलपुर, जुलाई 23 -- तारापुर। निज संवाददाता असरगंज - तारापुर के बीच कांवरिया मार्ग पर सांप दिखाकर पैसे मांगने वाले सपेरे ना सिर्फ श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना से खेल रहे हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल रहे हैं।इन सपेरों द्वारा खुलेआम विषैले सांपों को सड़क पर छोड़ा जा रहा है और राहगीर शिवभक्तों से पैसे की उगाही कर रहे हैं। रास्ता पार करने के दौरान कांवरियों में भय का माहौल बन रहा है। कई कांवरिए तो सांपों को देखकर इतने भयभीत हो जा रहे हैं कि उनकी यात्रा बाधित हो रही है। यह न केवल अशोभनीय कृत्य है, बल्कि एक बड़ी अप्रिय घटना का कारण भी बन सकता है।श्रद्धालु जहां बाबा भोलेनाथ के दर्शन को लेकर पूरे उत्साह और भक्ति भाव से कंधे पर कांवर उठाकर सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम की ओर बढ़ते हैं, वहीं इस प्रकार की घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्थ...