भागलपुर, दिसम्बर 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। आर.एस. कॉलेज तारापुर के खेल मैदान में मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले रोमांच से भरपूर रहा। पहला मैच 11 दिसंबर को विजेता रहे आर.डी एंड डी.जे. कॉलेज और डी.एस.एम.कॉलेज, झाझा के बीच खेला गया। कड़ा संघर्ष पूर्ण मुकाबले में आर.डी एंड डी.जे. कॉलेज ने डी.एस.एम.कॉलेज को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के रोहन कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। दूसरे मैच में जे.एम.एस. कॉलेज, मुंगेर और जे.आर.एस. कॉलेज, जमालपुर के बीच भिड़ंत हुई। जे.आर.एस. कॉलेज के सत्यम कुमार और विकास कुमार की शानदार जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और टीम को 2-0 की जीत द...