भागलपुर, जनवरी 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की शाम नगर के मुलुकटांड़ स्थित प्रसिद्ध बड़ी काली मंदिर में 19वें वार्षिकोत्सव पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। वार्षिकोत्सव को लेकर पूजा समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। मंदिर के पुजारी निरंजन मिश्रा एवं नितेश मिश्रा ने महाआरती वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बड़ी काली महारानी की महाआरती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि महाआरती की शुरुआत 22 जनवरी 2008, दिन मंगलवार को पौष पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में हुई थी। तभी से प्रत्येक मंगलवार को मंदिर परिसर में मां काली की विशेष महाआरती आयोजित की जाती है जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार की संध्या गंगा आरती की त...