भागलपुर, फरवरी 13 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मुख्यालय के सुदूरवर्ती जमालपुर प्रखंड अंतर्गत महमदा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों के विरोध मे प्रदर्शन कर ऋषिकुंड - नौवागढ़ी रोड जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया । जानकारी के मुताबिक महमदा गाँव में स्थित प्राचीन बसंती दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी की जा रही थी। जिसमें मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारम्भ था। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार के संध्या में आकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए मूर्ति निर्माण कार्य को रोक दिया। जिसके विरोध मे प्रदर्शन जारी रहा, 4 घंटे के प्रदर्शन के पश्चात नयारामनगर थाना प्रभारी के उचित कार्यवाही करने के आस्वासन सहित एसडीओ के यहां बैठक आयोजित कर उचित निर्णय लेने की बात कहने पर जाम तोड़ा गया। और पूजा को शांति पूर्वक संम्पन्न करवाने मे प्रशासन से सहयोग मांगा...