भागलपुर, सितम्बर 10 -- बरियारपुर । गंगा कटाव को रोकने तथा रहिया गांव के लोगों बाढ़ का अनुदान राशि दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को बरियारपुर मुंगेर मार्ग में ब्रह्मस्थान गांव के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे बाढ़ तथा कटाव पीड़ित सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत का रहने वाला है। सड़क जाम दोपहर में करीब 12 बजकर 30 मिनट से किया गया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों को लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम करने वाले पीड़ितों को बरियारपुर पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन सड़क जाम नहीं हटाया गया । सड़क जाम कर रहे कटाव तथा बाढ़ पीड़ित राकेश कुमार , भोला मंडल आदि ने कहा कि गंगा किनारे से बालू का अवैध उत्खनन करने के कारण रहिया गांव में गंगा का कटाव हो रहा है। गंगा के कटाव का मुख्य कारण है कि जब सड़क का चौड़ीकरण का कम श...