अररिया, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। शहर के सड़क पर इन दिनो अतिक्रमण इस कदर हावी है कि हर एक घंटे पर जाम का नजारा शहर में कहीं न कहीं देखने को मिल रहा है, और यह सिलसिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर शहर में जाम के झाम का नजारा अम्बे चौंक, गोला रोड से कस्तुरबा वाटर वर्कस तक की सड़क के साथ कोतवाली चौंक से सदर अस्पताल रोड में हर 1 घंटे पर देखने को मिलता है, और इसका खामियाजा आम जन के साथ स्थानीय दुकानदार के साथ आम राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...