भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग में चल रहे दो दिवसीय डॉक्टर मेंटरिंग प्रोग्राम का समापन बुधवार को हो गया। दो दिन में भागलपुर, मुंगेर व बांका के डॉक्टरों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित नवीनतम चिकित्सीय तकनीक, व्यावहारिक दक्षता में सशक्त बनाया गया। इस मौके पर पीएमसीएच पटना के शिशु रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एके जायसवाल ने नियोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रशिक्षण केवल डॉक्टरों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि सभी प्रसवस्थलों पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचना चाहिए। जिससे नवजात मृत्यु दर में गिरावट लाई जा सके। इस मौके पर एम्स पटना की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. हिमाली ने गर्भावस्था के ...