भागलपुर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मुंगेर इंडोर स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम के रखरखाव, मॉनिटरिंग एवं सीलिंग की प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने बताया कि, आगामी 6 नवंबर को मुंगेर जिलान्तर्गत 164- तारापुर, 165- मुंगेर तथा 166- जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में...