जौनपुर, अगस्त 13 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायक पंकज पटेल ने बेसिक शिक्षा विभाग की स्थिति पर सदन में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ चार लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं, जबकि कार्यरत शिक्षकों की संख्या तीन लाख 38 हजार 590 है। इस अनुपात के हिसाब से देखा जाए तो आज भी करीब 11 हजार दो सौ दो अध्यापकों की कमी है। विधायक पंकज पटेल ने आंकड़ों पर नजर डालते हुए कहा कि पिछले चार सालों में 88 लाख बच्चों ने ड्रॉप आउट कर दिया है। 2022-23 में एक करोड़ 92 लाख छात्रों का नामांकन था, जो अब घटकर एक करोड़ चार लाख हो गया है। सरकार पर आरोप लग रहा है कि शिक्षकों की भर्ती नहीं करने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है और बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया। आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों की भर्ती से बचने के लिए ...