जौनपुर, अप्रैल 28 -- मुंगराबादशाहपुर। हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। सर्व वैश्य समाज के सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य,व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अंजुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर तहसीमुल हक बन्ने, पूर्व सभासद आज़म राईन के नेतृत्व मे रविवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मजम्मत की गई। कैंडल मार्च में शामिल हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक हाथ में जलती मोमबत्ती तो दूसरे हाथों में तिरंगा लेकर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई...