जौनपुर, जून 25 -- सतहरिया। मुंगरा पुलिस दशकों के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त सरीखे वाहनों को खड़ा करने के लिए थाने के लिए पार्किंग की जगह खोजने में विफल साबित हो रहा है। जबकि नगर का विस्तार भी चुका है। फिर जगह की किल्लत समझ के परे है। जिसका खामियाजा रोडवेज कर्मचारियों को झेलना पड़ रहा है। इस नाकामयाबी पर पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। पुलिस द्धारा जबरन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों व सीज किए वाहनों आदि को बादशाहपुर डिपों परिसर में खड़ा कर दिया गया है।रोडवेज कर्मियों द्वारा मना करने पर पुलिस खाकी वर्दी का रोंब दिखाने लगती है।बताते चले कि एक लंबे अरसे से पीएम में जाने के पूर्व परिसर में शव को रखकर सारी प्रक्रियाएं पूरा किया जाता है। जिससे भय का वातावरण बन जाता है। वहां पर एक लंबे समय से खड़े वाहनें जो धीरे धीरे कबाड़ में तब्दील हो...