सुपौल, जुलाई 14 -- सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता नर्मिली-मरौना सड़क पर मुंगराहा के पास शनिवार देर रात एक कार और सामने से आ रहे ट्रैक्टर में आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैकर के परखच्चे उड़ गए, कार भी बुरी तरह क्षतग्रिस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कार चालक नर्मिली से सिमराहा की ओर जा रहा था जबकि ट्रैक्टर ईंट खाली कर वापस नर्मिली लौट रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर का एक हेडलाइट खराब था, जिससे रात के अंधेरे में कार चालक को ट्रैक्टर दिखाई नहीं पड़ा और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। ट्रैक्टर बाबा ईंट भट्टा का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना ...