जौनपुर, अक्टूबर 10 -- मुंगराबादशाहपुर/सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन गुरुवार की रात में रोशनी कमेटियों ने विद्युत सजावट का बेहतर प्रदर्शन किया। देर रात तक दलों में एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन के लिए होड़ चलती रही। नगर को विद्युत उपकरणों से नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था। दलों में हनुमान दल, शंकर दल, भरत दल, राम दल, लवकुश दल, गणेश दल, राधा कृष्ण दल, लक्ष्मण दल व महाकाल आदि ने अपने अपने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गगनचुंबी द्वार और रंग बिरंगी विद्युत झालरों को देख लोग प्रफुल्लित हो उठे। गेटों पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम, माता सीता, भाई भरत सहित भगवान के जीवन वृतांत व कृत्यों से संबंधित चित्रांकन किया गया था। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। मेलार्थियों ने गेटों पर रामायण से सं...