उत्तरकाशी, जून 15 -- अपर वन यमुना प्रभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति में लोगों में गुलदार का दहशत है। रविवार को सौली पुल के आसपास काम कर रहीं महिलाओं को एक साथ चार गुलदार दिखाई दिए। गुलदार के दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की ओर से गुलदार पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और दो पिंजरे भी लगाए हैं। मालूम हो कि बीते दिनों गुलदार अलग-अलग जगहों पर बाईक सवार चार लोगों को गंभीर घायल कर चुका है। नौगांव, धारी, देवलसारी, सौली सहित पूरे क्षेत्र में लोगों को दिनदहाड़े बस्ती में गुलदार दिखने से भय का माहैल व्याप्त है। समाजसेवी कुलदीप चौहान, लता नौटियाल, सूरज, नवीन ने बताया कि क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार घूम रहे हैं, जो कभी भी लोगों पर हमला कर सकते हैं। कहना था कि विभाग की ओर से अगर जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए ठोस कदम...