नई दिल्ली, मई 2 -- सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें एक महिला को आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराते हुए एक सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई थी। महिला ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों पर "डॉग माफिया" का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया था। मामला नवी मुंबई की सीवुड्स एस्टेट हाउसिंग सोसाइटी की सांस्कृतिक निदेशक विनीता श्रीनंदन से जुड़ा है। श्रीनंदन ने जनवरी 2025 में 1,500 से अधिक निवासियों के बीच एक सर्कुलर वितरित किया था, जिसमें दावा किया गया था कि देश में एक "बड़ा डॉग माफिया" सक्रिय है, जिसके पास "हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के उन जजों की सूची है, जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों के समान विचार रखते हैं।" सर्कुलर में यह भी आरोप लगाया गया था कि अदालतें आवारा कुत्तों को...