नई दिल्ली, जनवरी 30 -- शरजील इमाम ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों पर आधारित एक फिल्म की रिलीज को टालने की मांग करते हुए गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। '2020 दिल्ली' नाम की यह फिल्म दिल्ली विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है। जस्टिस सचिन दत्ता ने शरजील इमाम की याचिका पर कल सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को आज दोपहर 2:30 बजे सुनवाई के लिए भी रखा है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दिल्ली पुलिस, फिल्म के निर्देशक- देवेंद्र मालवीय, विजुअल बर्ड्स इंस्टीट्यूट एंड स्टूडियो (VIBES) प्राइवेट लिमिटेड और निर्माता नंदकिशोर मालवीय, आशु मालवीय और अमित मालवीय को पार्टी बनाया गया है। शरजील इमाम द्वारा वकील अहमद ...