पटना, अगस्त 9 -- पार्टी और परिवार से बाहर चल रहे राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे मं रक्षाबंधन पर उन्हें बहनों का सपोर्ट मिला है। उनकी चार सगी बहनों हेमा, रागिनी, चंदा और अनुष्का ने राखी भेजी हैं। जिसका जिक्र तेज प्रताप ने एक्स हैंडल पर किया है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं। इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं। आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं।इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।सा...