नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Meesho IPO: मीशो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज भारतीय प्राइमरी मार्केट में खुल गया है। यह पब्लिक इश्यू 5 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा। जीरो-कमीशन बिजनेस मॉडल पर चलने वाली इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शेयरों की प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है। आज का मीशो आईपीओ जीएमपी 47 रुपये है। यह निवेशकों के बीच उत्साह दिखाता है। यह फ्रेश कैपिटल और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिश्रण है। कंपनी कुल 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखे हुए है, जिसमें से 4,250 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर्स जारी करके आएंगे। बाकी 1,171.20 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिए जुटाए जाएंगे। यह मेनबोर्ड आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी)मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, मीशो के शेयर ग्रे मार्केट में आज 47 रुपये के प्री...